भारत को वैसे तो गांवों का देश कहा जाता है क्योंकि यहाँ की आधी से ज्यादा आवादी ग्रामों में रहती है। हमें शहरों में कितनी भी आधुनिक सुविधाएं मिल जाए लेकिन गाँव जैसा सुकून और शांति नहीं मिलती है। जिस वजह से हर कोई गाँवों में रहना जरूर चाहता है। आज हम आपको मध्यप्रदेश के ऐसे गाँव की कहानी बताने जा रहे है जहाँ पिछले 500 सालों से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 80 किमी दूर जिला राजगढ़ में पार्वती नदी के किनारे श्यामजी सांका गाँव बसा है। जहां के ग्रामीणों का कहना है अगर इस गांव में किसी बच्चे की डिलीवरी होती है तो फिर या तो बच्चे की मौत हो जाती है या फिर मां की. गांव वाले यह भी बताते हैं कि अगर कोई बच्चा जिंदा रह जाता तो वह अपाहिज हो जाता है।
इसके साथ ही गांव वाले बताते हैं कि गांव में बच्चा पैदा करने से मां या बच्चे की मौत हो जाती है। इस वजह से जब कोई महिला प्रेगनेंट होती है तो उसे डिलीवरी के लिए गांव के बाहर भेज दिया जाता है। हालांकि विज्ञान ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है। लेकिन गाँव वालों के बीच इस बात का खौफ इतना ज्यादा है कि कोई भी महिला यहाँ डिलीवरी करना नहीं चाहती है।