कोटा। देश में शिक्षा के केंद्र कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में बीतें कुछ महीनों से विधार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम ले रहा है। हाल ही में खबर आ रही है कि कल महज चार घंटों में 2 विद्यार्थियों ने सुसाइड कर ली है। जिसके बाद कोटा में कोचिंग सेंटर्स ने 2 महीने तक टेस्ट पर रोक लगा दी है।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब दो बजे पढाई के तनावग्रस्त होक्र इन दोनों ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रों की पहचान आविष्कार शंबाजी कासले और आदर्श राज के रूप में की गई। दोनों की उम्र 18 साल थी और द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आविष्कार ने परीक्षा लिखने के कुछ मिनट बाद लगभग 3.15 बजे कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने बीच में ही दम तोड़ दिया।

वहीं आदर्श भी रविवार को टेस्ट देकर आने के बाद आदर्श अपने कमरे में चला गया था। शाम को 7 बजे उसकी बहन ने उसे खाना खाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जब गेट तोड़ कर देखा तो वह पंखे पर लटका मिला। गौरतलब है कि कोटा में बीतें 8 महीनों में आत्महत्या का यह 24 वां मामला सामने आया है।