प्रतिभावान युवा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे तीन साल से भी ज्यादा वक्त हो गया। उनके फैंस उन्हें आज तक नहीं भूले और वे सोशल मीडिया पर इसका सबूत देते रहते हैं। फिलहाल सुशांत एक बार फिर से चर्चाओं में है। दरअसल सुशांत जिस फ्लैट में रहते थे उसके लिए कहा जा रहा है कि उसे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में काम कर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खरीद लिया है। सुशांत के निधन के बाद से यह फ्लैट खाली पड़ा है।

अदा को सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान कई पैपराजी ने घेर लिया। सभी ने अदा से पूछा कि क्या आप सुशांत का फ्लैट खरीद रही हैं या फिर इसे किराये पर ले रही हैं? अदा ने इस सवाल का घुमा-फिराकर जवाब दिया। अदा ने कहा कि जैसे ही कुछ भी होता है मैं इन सभी सवालों का मीडिया को जवाब दूंगी।

जो भी होगा मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी और आप लोगों का मुंह मीठा जरूर कराऊंगी। अगर ऐसा कुछ होता है तो। ऐसा बोलकर अदा तुरंत अपनी कार में सवार होकर वहां से रवाना हो गईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।