अलीराजपुर: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें समाज के रक्षकों ने ही एक आदिवासी परिवार का खजाना लूट लिया. दरअसल एक आदिवासी परिवार ने एक इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि उनके पास ब्रिटिश समय के 240 सोने के सिक्के थे जो उन्हें गुजरात में खुदाई के दौरान मिले थे. वह उन सिक्कों को लेकर वापस अपने गांव आ गए थे.

आदिवासी परिवार ने कहा है कि 3 पुलिसकर्मियों के साथ इंस्पेक्टर उनके घर पहुंचे थे और सभी सोने के सिक्के उनके घर से उठा लाए थे. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सोंडवा विकासखंड के बेजड़ा दगड़ा फलिया गांव का है. यहां पर रहने वाले आदिवासी रामकु भायद्या और उनकी बहू बाजरी गुजरात में मजदूरी करने गए हुए थे. वहां जब वह एक साइट पर खुदाई कर रहे थे तो उन्हें ब्रिटिश काल के सोने के सिक्के मिले थे. वह उन सिक्कों को लेकर अपने गांव लौट आए थे. उनका गांव सीमा से सटा हुआ है. उन्होंने उन सिक्कों को अपने ही घर में दबा लिया.

स्थानीय खबरों के मुताबिक सिक्के मिलने की खबर पुलिस को पता चली गई. आदिवासी परिवार ने आरोप लगाया कि 19 जुलाई को एक इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी उनके घर के अंदर घुसे और उनके साथ बदतमीजी (insolence) करके सभी सिक्के खोल दिए और 239 सिक्के अपने साथ ले गए. परिजनों ने कहा है पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़े पहुंचे हुए थे. इतनी मेहनत के बाद आदिवासियों के पास सिर्फ 1 ही सिक्का बचा.

बताया जा रहा है कि आदिवासी परिवार को मिले इन सोने के सिक्कों की कीमत करोड़ों में हो सकती है. वहीं जिन पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से चोरी की है उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सभी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस उनसे आगे की पूछाताछ कर रही है. चारों आरोपियों के नाम पूर्व थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, राकेश डावर और आरक्षक विजेंद्र सिंह हैं.