ग्वालियर। डोल ग्यारस के साथ ही आज से श्रीजी का विसर्जन शुरू हो गया। महानगर के सावरकर सरोवर, सागरताल, जनकताल, आदि स्थानों पर लोगों ने श्रद्धापूर्वक श्रीजी की पूजा अर्चना कर अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए विसर्जन किया।
लोग सुबह से ही हाथ ठेलों, ट्रेक्टर ट्रालियों दुपहिया वाहनों आदि से ढोल ताशों बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते हुए श्रीजी का विसर्जन करने पहुंचे। इस अवसर पर लोग ढोल ताशों की धुन पर नाच गा रहे थे वहीं रंग अबीर उडा रहे थे और प्रसादी का वितरण कर रहे थे। वहीं आज अनेक स्थानों पर श्रीजी के भंडारे भी आयोजित किये गये। इस अवसर पर निगम के अधिकारी जागेश श्रीवास्तव, उत्तम जखेनिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गोताखोर फायर ब्रिगेड का अमला मौजूद रहा। इसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि आज श्रीजी के विसर्जन के साथ ही ईदुज्जुहा की नमाज और कुर्बानी का दिन भी था। इस अवसर पर कई चाट ठेलों से लेकर अन्य सामग्री बेचने वालो का मेला सा लगा रहा।