भोपाल । भाजपा के 39 विधानसभा क्षेत्रों से घोषित हुए प्रत्याशियों में से कुछ का विरोध तेजी से हो रहा है। इनके विरोध के सुर अब केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचने लगे हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों से नाराज भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भोपाल आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
महेश्वर से राजकुमार मेव के टिकट को विरोध तेज हो गया है। यहां पर प्रवासी विधायक के सामने ही भाजपा नेताओं ने उम्मीदवार का जमकर विरोध किया। उम्मीदवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इन्हें मनाने का काम भी किया, लेकिन विरोध कर रहे लोग नहीं मान रहे हैं।
वहीं बुधवार को सोनकच्छ विधानसभा से टिकट मांग रहे पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा और उनके समर्थक भोपाल पहुंचे थे। करीब दो सौ गाड़ियों में यहां पर राजेंद्र वर्मा के सैकड़ों समर्थक आए थे। इनके भाजपा दफ्तर में पहुंचते ही इन्हें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मिल गए। मुलाकात के दौरान तोमर ने इन सभी से बात कर समझाने का प्रयास किया। इसके बाद ये लोग प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिले। आज भी कई क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवार का विरोध करने के लिए नेता भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं।
पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी ने थामा कांग्रेस का हाथ
इधर आज कांग्रेस में सागर और सतना जिले से भाजपा के कई नेता शामिल हुए। भाजपा की सरकार में मंत्री रह चुके जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और बहू वंदना बागरी ने कांग्रेस की सदस्यता ली। वहीं सुरखी विधानसभा से भाजपा से इस्तीफा देने वाले नीरज शर्मा भी आज कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले हैं। दोनों के साथ उनके समर्थक भी कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे।