पिछले दिनों खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी ने अपने अनोखे अंदाज से सबका दिल जीत लिया था। वे काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। उन्हें चाहने वाले उनसे जुड़ी हर खबर जानने को बेकरार रहते हैं। अब मनीषा को मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के भाई सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ स्पॉट किया गया है।

टोनी ने बिग बॉस ओटीटी 2 कॉन्सर्ट में मनीषा को बेहद क्यूट और प्यारी बताया था। जब असीस कौर ने स्टेज पर रोमांटिक गाने गाए तो उन्होंने डांस भी किया था। हाल ही में दोनों को एक कैफे में देखा गया। टोनी के हाथ में एक चॉकलेट और सफेद गुलाब था, जो वे खास तौर से मनीषा के लिए लाए थे। उन्हें पोज देने से पहले बैग में गिफ्ट रखते हुए देखा गया। कुछ फोटो खिंचवाने के बाद टोनी और मनीषा चले गए।
मनीषा ब्राउन पैंट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहने नजर आईं। आउटफिट के साथ उन्होंने खूबसूरत नेकलेस और हेडबैंड भी स्टाइल किया था। टोनी ऑरेंज फ्लोरल शर्ट और व्हाइट पैंट पहने दिखाई दिए। आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में मनीषा ने टोनी से कहा था कि वह हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थीं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सपना कब पूरा होगा। तब टोनी ने उन्हें घर से बाहर आने पर साथ काम करने का आश्वासन दिया था।