ग्वालियर। मध्य प्रदेश मे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को ग्वालियर और चंबल के लिए दलित और महिला फेस के लिए एक बड़ा नाम मिल गया है। भिण्ड जिले के मेहगांव में 2014-16 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) रही उमा करारे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। भोपाल के पीसीसी कार्यालय में प्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ ने उमा करारे को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उमा करारे सरकारी सेवा से रिटायर हो चुकी हैं। संभावना है कि कांग्रेस चंबल अंचल की गोहद, डबरा या मुरैना जिले की अंबाह आरक्षित विधानसभा सीट से उमा को प्रत्याशी बना सकती है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा वह कोई भविष्यवक्ता नहीं है कि सीटों का दावा करें, लेकिन इतना कह सकते हैं कि इस बार कांग्रेस को इतनी सीटें मिलेंगी की कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सके। उनका इशारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर था। जिनकी वजह से 2020 में डेढ़ साल पुरानी कमलनाथ सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।