ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की लहार थाना पुलिस ने आज अफीम का डोडा चूडा से भरे ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी अफीम के डोडा चूडा को बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकडे गए सामान की कीमत करीबन ढाई करोड रुपए बताई गई है।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि अवैध मादक पदार्थ का एक ट्रक भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। मुखबिर की सूचना पर लहार पुलिस को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी लहार द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रावतपुरा सानी मोड के पास जाकर चेंकिंग लगायी गयी कुछ समय बाद देखा एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस चेकिंग को देखकर डायवर स्पीड से ट्रक भगाने लगा पुलिस टीम द्वारा ट्रक का पीछा करके घेराबन्दी कर ट्रक को पकड़ लिया गया तथा ट्रक में तीन व्यक्ति मिले जिनसे नाम व पता पूछा गया एवं ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें केले और केले के चिलकों के नीचे 180 बोरी मिली। जिनमें कुल 3600 क्विटल अफीम का उत्पाद डोडा चूडा मादक पदार्थ मिला जो जप्त किया जाकर थाना लहार में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।