एक्ट्रेस कृति खरबंदा साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड का भी जाना-पहचाना चेहरा है। कृति ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म से करिअर शुरू किया था। कृति को हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ से नोटिस किया गया। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव थे। कृति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

अब कृति ने जिस बात का खुलासा किया है, उससे फैंस जरूर चिंतित होंगे। दरअसल एक दफा कृति के होटल के कमरे में कैमरा छुपाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश हुई थी। गनीमत रही कि उनकी निगाह इस पर पड़ गई और इसके बाद उनकी टीम ने जांच करते हुए कैमरे को हटा दिया। कृति ने हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में कहा कि मुझे याद है कि मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी।

जिस होटल में मेरा कमरा था, वहीं काम करने वाला एक लड़का कैमरा रख गया। मुझे और मेरे स्टाफ को ये आदत है कि हम कमरे की अच्छी तरह से जांच करते हैं। हमने वहां रखीं चीजें उलटी-पलटी तो टीवी के सेट टॉप बॉक्स के पीछे कैमरा दिख गया। हालांकि हमें कैमरा मिल गया, लेकिन ये बहुत डरावना अनुभव था। मेरा मन इस बात से डर गया कि अगर कैमरा नहीं मिलता तो बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकता था।