भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होना है, और ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी लगातार जन सभाओं, रोड शो के माध्यम से लोगों को इकट्ठा कर रही है. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में कम आने वाली भीड़ ने बीजेपी की चिंता काफी बढ़ गई है. इसी कड़ी में शहडोल कलेक्टर का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसे लेकर अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी निशाना साधा है.

दरअसल सीएम शिवराज का शहडोल में 23 अगस्त को कार्यक्रम होना है. अब इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी कलेक्टर को मिली है. फिर क्या था प्रशासन अब आम आदमी को भीड़ बनाकर सीएम शिवराज को खुश करने के लिए भीड़ जुटाने में जुटा हुआ है. शहडोल कलेक्टर वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रही है कि लोगों से कहिए बच्चों तक को लेकर आए, सभी आ जाएंगे तो मजा आ जाएगा.

अब ये वायरल वीडियो (viral video) जब विपक्ष के पास पहुंचा तो नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने कहा कि शिवराज ऐसे मुख्यमंत्री जिनका चेहरा जनता अब देखना नहीं चाहती है. मुख्यमंत्री की जनसभाओं (public meetings) की भीड़ पूरी तरीके से बोगस है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,चौकीदार पुलिस को कार्रवाई करने और सैलरी रोकने की धमकी देकर भीड़ जुटाई जाती है.

उन्होंने कहा कि शिवराज ने पूरा प्रदेश कंगाल (state pauper) कर दिया है. ऐसे व्यक्ति का चेहरा प्रदेश की जनता नहीं देखना चाहती है. जनता समझ चुकी है कि शिवराज सिंह चौहान का नवंबर में सफाया होना है. महिला महंगाई से व्यापारी जीएसटी से किसान समय से खाद बीज न मिलने से परेशान है, प्रदेश का हर वर्ग परेशान है.