ग्वालियर । प्रदेश के जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार की सुबह डबरा मण्डी प्रांगण के आधुनिकतम मुख्य द्वार का लोकार्पण किया। इस द्वार के रिनोवेशन पर 24 लाख रूपए व्यय करके द्वार को भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। मुख्य द्वार कृषि उपज समिति की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है।
मौके पर ही जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र ने मण्डी बोर्ड निधि से 3 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 4 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिन विकास कार्यों का निर्माण किया गया, उनमें मण्डी के अंदर सीसी रोड़, सीमेंट कंक्रीट से बनने वाले टेबल ब्लॉक, रोड डिवाइडर और सड़क का डाम्बरीकरण शामिल है। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मण्डी में अपनी उपज को बेचने आने वाले कृषकों को कहीं कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। मण्डी में ही किसानों को सभी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध हों, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकार्पण अवसर पर मण्डी अध्यक्ष मुकेश गौतम, डबरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती मौर्य, मण्डी के उपाध्यक्ष जबर सिंह गुर्जर, जिला सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कौशल शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण वीरेन्द्र जैन, नगर अध्यक्ष राजू नारंग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *