श्योपुर । केबीसी में 50 लाख रुपए जीतकर देश भर में सुर्खियां बटोरने वाली तहसीलदार अमिता सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वह शिवराज सरकार में खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने खुद की वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि वे खुद को अपमानित और असहज महसूस कर रही हैं इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।
श्योपुर में पोस्टेड तहसीलदार अमिता सिंह लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं। कौन बनेगा करोड़पति में मेगा स्टार अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर 50 लाख रुपए जीते थे। इसके बाद से देश भर में अमिता सिंह की एक अलग पहचान बन गई थी। अमिता सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर रही हैं। इस वजह से भी वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं, लेकिन पिछले 5 साल से यही अमिता सिंह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं।
इसी अपमान की वजह से अमिता सिंह ने तहसीलदार पद से इस्तीफा दिया है। अमिता सिंह ने अपने इस्तीफे में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी वरिष्ठता को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। उन्हें कभी निर्वाचन शाखा का प्रभार दे दिया जाता है, तो कभी भू-अभिलेख का अधीक्षक बना दिया जाता है, जबकि उनके कनिष्ठ अधिकारियों को तहसीलदार का प्रभार दिया जाता है। इस वजह से वे खुद को अपमानित और असहज महसूस कर रही हैं। फिलहाल इस्तीफा स्वीकार होने की अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तहसीलदार अमिता सिंह ने खुद इस्तीफा देने की पुष्टि की है।