दिन भर की भागमभाग के बाद जब इंसान रात को अपने बिस्तर पर सोने के लिए जाता है तो अक्सर वह उस स्वप्नलोक की दुनिया में चला जाता है, जहां उसे अजीबोगरीब चीजें दिखाई देती हैं। कभी वह खुद को आकाश में तो कभी बीच नदी की धारा में पाता है तो कभी उसे सपने में वो लोग दिखाई देते हैं जो इस दुनिया में होते भी नहीं हैं। स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में दिखने वाली हर एक चीज का अपना एक संकेत या फिर कहें मतलब होता है। ऐसे में यदि आप इस सावन मास में सपने में बार-बार नाग देवता के दर्शन हो रहे हैं तो उसके आखिर क्या मायने हैं, आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

सनातन परंपरा में सांप या फिर नाग देवता को देवों के देव महादेव के गले का हार माना गया है। मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को सावन के महीने या फिर नागपंचमी वाले दिन सपने में सांप दिखाई दे तो उसे शुभ संकेत मानना चाहिए। विशेष तौर पर तब जब आपको सपने में कोई सांप फन उठाई हुए दिखाई दे। ऐसा सपना आपके लिए बेहद शुभ है क्योंकि यह सपना आपको भविष्य में भूमि, भवन और पैतृक संपत्ति का सुख मिलने का संकेत करता है।

मान्यता है कि व्यक्ति को सपने में सफेद रंग के सांप देखने पर शिव कृपा, हरे रंग का सांप देखने पर शुभ समाचार की प्राप्ति, सुनहरे सांप से पितरों का आशीर्वाद और पीले रंग का सांप देखने पर करियर-कारोबार में मनचाही सफलता मिलने का संकेत मिलता है। इसी प्रकार सपने में सांप को पकड़ते हुए या फिर बिल में जाते हुए देखने पर व्यक्ति को भविष्य में अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होती है। सपने में मरे हुए सांप का मतलब कष्टों की समाप्ति होता है।

स्पप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को लगातार सपने में सांप दिखाई देता है तो यह शुभ संकेत नहीं होता है। ज्योतिष के अनुसार यह कुंडली में स्थित कालसर्प दोष और किसी बड़ी परेशानी से मिलने वाले कष्ट की ओर संकेत करता है। सपने में बार-बार सांप का दिखाई देना आपके पितरों की नाराजगी या फिर उनके दुखी होने की ओर भी संकेत करता है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में ढेर सारे सांप का दिखना या फिर किसी सांप का डसना आपके लिए भविष्य में किसी बड़ी विपदा या बीमारी आदि का संकेत करता है।स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप को बिल के अंदर जाते हुए देखना तो शुभ होता है लेकिन यदि वह बिल से बाहर निकल रहा है तो यह भविष्य में आने वाले किसी बड़े संकट की तरफ इशारा करता है। सपने में काला सांप दिखना भी अशुभ माना जाता है।