सागर में दहशत फैलाते हुए एक युवक ने दिन दहाड़े एक व्यापारी की दुकान पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। दिल दहलाने वाली इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई। फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिससे युवकों की पहचान हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी ने पुलिस बल के साथ आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
दरअसल, गुरुवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। मामला शहर के मोती नगर थाना क्षत्र का है। जहां खेमचंद अस्पताल के पास साहू हार्डवेयर पर दुकान की मालकिन स्वाति साहू बैठी हुई थी। उनका कहना है कि मैं दुकान पर थी। तभी अचानक कटरबाज वासु अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कट्टे से फायरिंग कर दी।
आरोपी वासु पर पहले भी अपहरण जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। स्वाति साहू जिनकी दुकान पर फायरिंग हुई उनका कहना है कि आरोपियों ने पहले भी एक बार उनके बेटे का अपहरण कर दो लाख की मांग की थी। तभी से वह पुलिस केस दर्ज कराने को लेकर धमकियां दे रहा था। अन्य साथियो के साथ स्वाति साहू के बेटे संस्कार साहू का अपहरण कर एक लाख की फिरौती मांग चुके हैं। अपहरण के बाद लगातार फोन करके धमकी दे देते हैं, लेकिन इस बार उसने धमकी देते देते वारदात को अंजाम दे दिया। इस पूरी घटना में हुई फायरिंग के भी सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहे हैं।
24 घंटे बाद भी आरोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये। सूत्रों की मानें तो वासु और और उसके साथी इतने शातिर हैं कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं और जिले भर की पुलिस को छका रहे हैं। आला अधिकारी अपराधियों को जल्द ही पकड़ लेने की बात कह रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की सर्चिंग के लिए भेज दी है।
फायरिंग कर सरपट भागे बदमाश
वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश पैदल चलते हुए दुकान की तरफ आ रहे हैं। गोली चलाने वाला वासु अहिरवार आगे-आगे आ रहा है उसके पीछे लाल शर्ट में एक और बदमाश है। किसी को कुछ समझ पाता बदमाश पेंट में सामने की तरफ फसाई हुई पिस्टल निकालता है और दुकान की तरफ तान देता है। ट्रिगर दबाता है फिर पिस्टल लोड करता है दुकान के अंदर से बदमाशों की तरफ चप्पल फिकती है और बदमाश भाग खड़े होते हैं। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार बाहर आते हैं।