सीमा हैदर से जानी फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पहुंच कर मुलाकात की है. टीम ने सीमा का ऑडिशन भी लिया है. टीम की ओर से बताया गया है कि सीमा JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘A Tailor Murder Story’ में RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. सनातन धर्म अपनाने पर टीम ने सीमा का भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया. इस दौरान सीमा ने टीम के सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीमा बहुत ही ज्यादा खुश नजर आईं.

दरअसल, बुधवार को जानी फायरफॉक्स की टीम के सदस्यों ने सीमा हैदर से मुलाकात की है. उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही फिल्म ‘A TAILOR MURDER STORY’ फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर और सचिन से मुलाकात की है. साथ ही सीमा हैदर का ऑडिशन भी लिया है. सीमा हैदर की इन सभी से काफी देर तक मुलाकात हुई. टीम ने सनातन धर्म अपनाने वाली सीमा हैदर का भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.

RAW एजेंट बनेंगीं सीमा
जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘A TAILOR MURDER STORY’ फिल्म में सीमा हैदर RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएगी. टीम की ओर से कहा गया है कि सीमा इस फिल्म में भारत की तरफ से RAW एजेंट की भूमिका में होंगी.

ATS से क्लीन चिट का इंतजार
फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहीं सीमा हैदर का कहना है कि वह फिल्म में काम करना चाहती हैं. उन्हें केवल UP ATS को ओर से क्लीन चिट का इंतजार है. बता दें कि, मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम का ऑफर दिया था साथ ही उन्होंने सीमा के घर जाकर एडवांस में चेक देने को भी बात की थी. मगर, इस ऑफर पर सीमा-सचिन के घरवालों ने कहा था कि जब तक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे.