बुधनी: विकास पर्व की श्रृंखला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपनी स्वयं की बुधनी विधानसभा के बायां गांव पहुंचे. इस दौरान यहां सीएम का रोड शो भी आयोजित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से बदल रहा है और लोगों की जिंदगी भी बदल रही है, जिसकी बानगी है मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार से बढक़र एक लाख 40 हजार रुपए होना. मुख्यमंत्री चौहान ने बुधनी में 700 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाया में विकास पर्व के तहत 25 करोड़ 98 लाख 48 हजार के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश के साथ ही बाया में सिंचाई योजनाओं और सडक़ों का जाल बिछा है. गोपालपुर से सलकनपुर बाया होते हुए बाड़ी तक शानदार फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग भी घोषित किया गया है. पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र का कोई भी विकास नहीं किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सलकनपुर में विजयासन माता का भव्य देवीलोक करोड़ों की लागत से बन रहा है, जहां दुनिया भर से लाखों लोग आएंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाया के हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान के समतलीकरण और कॉमर्स की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा भी की, उन्होंने नाले की रिटर्निंग वाल बनाने के काम को तत्काल प्रारंभ करने, नया कचरा संग्रहण वाहन उपलब्ध करवाने के साथ ही बाया में 1000 मीटर के सीमेंट कांक्रीट मार्ग को दो चरणों में बनाने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि उन्होंने गांव-गांव में घूमकर गरीब, किसान, महिलाओं और बच्चों की मजबूरी देखी है और उनकी लाडली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, संबल, लाडली बहना योजनाएं इसी अनुभव से निकली हुई योजनाएं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जन कल्याण की इन योजनाओं को बंद कर दिया था, उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री बनते ही इन योजनाओं को फिर चालू किया.