इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को चौथी बार पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है। जैसे ही इस बात की जनाकारी विजयवर्गीय को मिली उन्होंने जेपी नड्डा को फोन किया। जिस पर नड्डा ने उनसे बड़ी बात कही।

दरअसल, जब राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने बताया उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को फोन किया और उनसे पूछा कि आपने मुझे चौथी बार महामंत्री बना दिय। जिस पर वह बोले ‘हां यार बनाना तो कुछ और चाहता था। लेकिन अभी यह ठीक है।’ उनके इस बयान के बाद प्रदेश के सियासी हलकों में चर्चाओं को बाजार गर्म है। राजनीतिक जानकार भी उनके इस बयान के अपने-अपने मायने निकाल रहे हैं।

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय को चौथी बार पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है। इससे पहले जब अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उनकी टीम में भी वह काम कर चुके हैं। विजयवर्गीय को संगठन का अच्छा रणनीतिकार माना जाता है। वह कई राज्यों में बीजेपी के लिए निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेगी। मालवा-निमाड़ में पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी हैं, इसलिए मालवा-निमाड़ को जिताना मेरी जिम्मेदारी है। 2018 के चुनाव में मिली हार पर विजयवर्गीय ने कहा कि पिछली बार हम ओवर कॉन्फिडेंस में थे लेकिन इस बार मालवा निमाड़ और प्रदेश में मज़बूत स्थिती में है। मध्यप्रदेश में मैं गारंटी देता हूं कि 160 से ज्यादा सीट बीजेपी इस बार जीतेगी। अमित शाह के इंदौर दौरे के साथ ही प्रदेश में चुनावी शंखनाद शुरू हो जाएगा।