रीवा , मध्यप्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सब इंस्पेक्टर ने रीवा के सिविल लाइन थाने में टीआई को गोली मार दी. गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने खुद को 8 घंटे कमरे में बंद रखा. इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी बीआर सिंह को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. बाद में सब इंस्पेक्टर ने अपनी रिवाल्वर को फेंक कर सरेंडर कर दिया. उधर, TI हितेंद्र नाथ शर्मा को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

घटना रीवा के सिविल लाइन थाने की है. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा थाने में बैठे थे. उसी दौरान सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह कमरे में दाखिल हुए. दोनों के बीच ट्रांसफर को लेकर बहस होने लगी. इसी बीच बीआर सिंह ने रिवाल्वर निकालकर टीआई को गोली मार दी. गोली कंधे से सटकर सीने में लगी. इसके बाद टीआई को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. गोली उनके कॉलर बोन से जाकर फेफड़े में फंस गई थी. 7 घंटे के बाद उनका सफल ऑपरेशन हुआ. अब TI हितेंद्र नाथ शर्मा की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

8 घंटे तक चला ड्रामा
उधर, घटना के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपने आप को थाने के एक कमरे में बंद कर लिया. वह नशे में था. उसके पास दो गन और 18 कारतूस थे. ऐसे में थाने में मौजूद कोई भी पुलिसकर्मी न तो उसके पास जा पाया न ही उसे गिरफ्तार करने की हिम्मत जुटा पाया. इसके बाद सिविल लाइन थाना छावनी में तब्दील हो गया. उधर, एसपी और डीआईजी भी सब इंस्पेक्टर को सरेंडर करने के लिए समझा रहे थे. इसके बाद सब इंस्पेक्टर के परिजनों को बुलाया गया. परिजनों के कहने पर सब इंस्पेक्टर सरेंडर करने के लिए तैयार हुआ. पहले उसने खिड़की से दोनों रिवाल्वर फेंकी. इसके बाद सरेंडर किया.

टीआई से नाराज था सब इंस्पेक्टर
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह पदस्थ थे. हालही में उनका तबादला पुलिस लाइन के लिए कर दिया गया था. सब इंस्पेक्टर इसका जिम्मेदार हितेंद्र नाथ शर्मा को मान रहे थे. इसी के चलते दोनों की थाने में बहस हुई. इसके बाद बीआर सिंह ने हितेंद्र शर्मा को गोली मार दी. आरोपी SI बीआर सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. ADG ने SI को बर्खास्त कर दिया.