भोपाल । मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार 25 जुलाई से प्रदेश भर में बीजेपी द्वारा संत रविदास समरसता रथ यात्रा भी निकाली जा रही थी। इस यात्रा को 12 अगस्त को सागर पहुंचना था, जबकि 14 अगस्त को बीजेपी का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन इस आयोजन से एक दिन पहले, यानी 13 तारीख को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा प्रस्तावित हो गया था। इसके बाद बीजेपी ने अपने कार्यक्रम को दो दिन पहले यानी 12 अगस्त को निर्धारित कर लिया, लेकिन अब मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा स्थगित हो गया है।

बता दें बुंदेलखंड की राजनीति के फैसले में अहम भागीदारी निभाने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए एमपी के दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस अब एड़ी-चोटी का जोर लगाने लगे हैं. बीजेपी इसके लिए 100 करोड़ रुपये का मंदिर निर्माण कराने जा रही है. सागर में आयोजित मंदिर निर्माण भूमिपूजन 14 अगस्त को निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन था, लेकिन एक दिन पहले ही एमपी के सागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा बन गया था. वह भी यहां बड़ी सभा को संबोधित करने आ रहे थे। इसे देखते हुए बीजेपी ने भी अपने कार्यक्रम को दो दिन पहले 12 अगस्त को ही निर्धारित कर लिया।

अब 13 अगस्त को नहीं आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे
इधर भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कार्यक्रम 12 अगस्त को निर्धारित हुआ है. बीजेपी का कार्यक्रम प्रभावित होने के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का दौरा ही स्थगित हो गया है. बताया जा रहा है कि अब मल्लिकार्जुन खरगे सागर नहीं आ रहे हैं। अब दोबारा ये दौरा कब होगा, इसकी जानकारी नहीं है. अभी तक पार्टी ने तारीख फिक्स नहीं की है।

बुंदेलखंड पर बीजेपी और कांग्रेस का फोकस
बुंदेलखंड में सात जिले सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ निवाड़ी में 26 सीटें है. इनमें से 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. एक सीट पर बसपा और एक पर सपा काबिज है. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के वोटर्स अच्छी खासी संख्या में हैं. इन मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर है. बीजेपी एससी वर्ग के वोटर्स को साधने के लिए 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास मंदिर का निर्माण कराने जा रही है. इससे पहले बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में संत रविदास यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से होगी, जबकि समापन 12 अगस्त को सागर में होगा।