अलीराजपुर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में आदिवासी परिवार के एक सदस्य के साथ पिटाई के बाद कथित तौर पर 240 सोने के सिक्के चुराने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोंडवा पुलिस थाने के प्रभारी और तीन कांस्टेबलों सहित सभी चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि आदिवासी परिवार को सोने के सिक्के कैसे मिले, एसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्हें गुजरात में खुदाई के दौरान ये सिक्के मिले थे. उन्होंने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि एफआईआर में केवल एक कांस्टेबल का नाम है, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मियों को अज्ञात आरोपी के रूप में नामित किया गया है. वहीं उनके सस्पेंशन पर एसपी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम चाहते हैं कि जांच निष्पक्ष हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि इसे प्रभावित न करे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शंभू सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोंडवा पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मी 19 जुलाई को बैजदा गांव स्थित उनके घर आए थे. एफआईआर के हवाले से उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता की पत्नी की पिटाई की और घर में दबे 240 सोने के सिक्के छीन लिए.

एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने 20 जुलाई को एफआईआर में केवल एक पुलिसकर्मी का नाम लिया था, लेकिन 21 जुलाई को उन्होंने इंस्पेक्टर सहित तीन अन्य का नाम लिया. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह और उसके परिवार के सदस्य गुजरात में मजदूरी कर रहे थे तो उन्हें सोने के सिक्के मिले थे.

अलीराजपुर में घर में दबा दिए थे सिक्के
अधिकारी ने बताया कि आदिवासियों ने सिक्कों को अलीराजपुर जिले में अपने घर के नीचे छिपा दिया. अलीराजपुर की SDOP श्रद्धा सोनकर ने शिकायत की जांच की, जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई. अलीराजपुर के पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान और अन्य लोगों ने रविवार को सोंडवा थाने का दो घंटे तक घेराव किया. उन्होंने मांग की कि चारों पुलिसकर्मियों पर चोरी के बजाय लूटपाट का मामला दर्ज किया जाए और सोने के सिक्के बरामद किए जाएं.

ब्रिटिश काल के थे सोने के सिक्के
उन्होंने मंगलवार तक चारों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोंडवा में बंद का आह्वान करने की धमकी दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक सिक्का पुलिस के पास लेकर आया था, जिसका वजन 7.98 ग्राम था. यह ब्रिटिश काल (1922) का 90 फीसदी शुद्ध सोने का सिक्का था.

जांच के लिए गुजरात भेजी गई टीम
उन्होंने कहा कि उस खंडहर की जांच के लिए एक टीम गुजरात भेजी गई है, जहां से खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिलने का दावा किया गया है. अलीराजपुर, झाबुआ और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के आदिवासी पुरुष और महिलाएं आजीविका के लिए अक्सर गुजरात और राजस्थान की यात्रा करते हैं.