उज्जैन। महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने और कुल्ला करने वाले आरोपियों की पर शिवराज सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। थूककांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के घर बुधवार सुबह बुलडोजर पहुंच गया। बुलडोजर चलाए जाने से पहले बढ़ोल बजाकर मुनादी कराई गई। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने अदनान, सुफियान और अशरफ नाम के दो नाबालिग समेत तीन युवकों को पकड़ा है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और एक बालक को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ पहुंचाने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह इनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की।
सुबह पुलिस इन आरोपियों के मकान तोड़ने के लिए ढोल बजाकर पहुंची थी। मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अमला ढोल धमाकों के साथ आरोपियों के घर पुलिस बल और पोकलेन, जेसीबी के साथ पहुंचा। जहां, उन्होंने मकानों को गिराने की कार्रवाई की।
खंगाला गया था रिकॉर्ड
नगर निगम और प्रशासन के अफसरों ने मकानों को तोड़ने के लिए मंगलवार को ही इन मकानों के दस्तावेज खंगाले थे। जिनमें दो मकानों में विसंगति सामने आई थी जिसके बाद आज यह मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई।
जेसीबी से उतारा सामान
पुलिस जैसे ही टंकी चौक स्थित सुपर गोल्ड बेकरी के पास स्थित आरोपियों का मकान तोड़ने पहुंची, तो मकान में रह रहे लोगों ने मकान से सामान निकालने के लिए कुछ समय मांगा, जिसके बाद जेसीबी से मकान में रखें कूलर, एसी, फ्रीज और अन्य सामान बाहर निकाला गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। भूरिया के अनुसार, घटना के संबंध में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।