उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो नाबालिग बहनों ने फंदे से लटककर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों बहनों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अज्ञात युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
मामला बदले थाना इलाके के फसलपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई को मृतक दोनों बहनों के पास से परिजनों को एक छोटा मोबाइल मिला था. आरोप है कि इससे दोनों छुपकर किसी युवक से बातें करती थी. इस वजह से परिजनों ने रात में जमकर दोनों बहनों को डांटा और खरी-खोटी सुनाई. फिर सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए.
दोनों बहनों का शव फंदे से लटका मिला
16 जुलाई की सुबह जब परिजन दोनों बहनों को उठाने गए, तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला, तो अंदर दोनों बहनों के शव फंदे से लटके हुए मिले. मृतक के दादा ने बताया कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ है. इसके पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी पुलिस मौके से बरामद फोन की जांच के बाद ही देगी
अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर- पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पलाश बंसल ने बताया कि फजलपुर गांव से सूचना मिली थी की दो बहनों ने घर में आत्महत्या कर ली है. मौके पर अधिकारियों द्वारा मुआयना किया गया. इसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी यह मिली है कि दोनों बहनों के पास से एक छोटा मोबाइल फोन परिवार के लोगों को बरामद हुआ था. इसी को लेकर दोनों बहनों को डांटा-फटकारा गया था. इसी से दोनों ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. परिजनों की ओर से अज्ञात युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और उकसाने को लेकर एफआईआर दर्ज करायी गई है. मामले की जांच की जा रही है.