भोपाल, मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. राज्य के लाखों कर्मचारियों को अगस्त महीने में केन्द्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा. डीए की नई दरें जनवरी 2023 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर भी दिया जाएगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है. इस संबंध में जल्द आदेश जारी किए जाएंगे. इसका लाभ प्रदेश के 7 लाख 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा.

दरअसल, जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा. 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो कि अगस्त माह से दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया है कि छठवां वेतन मान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी.

महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कर्मचारियों के हित में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं. सारे कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी. हमने यह फैसला भी किया है कि जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर लिए हों, उन सबको चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा.

जनवरी माह से ही देंगे 42% महंगाई भत्ता
हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारी हितैषी सरकार रही है. कर्मचारियों के हितों में हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं. पिछले दिनों मैनें घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे. 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे. छठा वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों के वेतन में भी समान वृद्धि की जाएगी.

‘एमपी में का बा’
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने चिरपरिचत अंदाज़ में ‘एमपी में का बा’ गाने से शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं. सीधी पेशाबकांड को आधार बनाते हुए नेहा सिंह राठौर ने नया गाना बनाया है. इसके अलावा अपने गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने महाकाल लोक घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, व्यपामं घोटाले पर शिवराज सिंह चौहान को घेरा है. नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘एमपी में का बा’ गाने में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधा है. नेहा ने कहा है कि लाड़ली बहना को रोजगार दो-एक हज़ार रूपए नहीं है. गाने के अंत में नेहा सिंह राठौर ने विवादित पंक्तियां गाते हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है और उन्हें कलयुग का मामा बताया है.

3 हजार रुपए तक लाड़ली बहना योजना की राशि
लाडली बहना योजना को लेकर कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज ने घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि योजना के तहत मिलने वाली राशि को एक हजार रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए महीना किया जाएगा. योजना में प्रति माह ₹1000 की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा. आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में ₹1000 के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रुपए, फिर 1750 रुपए, फिर 2 हजार रुपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रुपए और 2750 रुपए करते हुए राशि को 3 हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा.