नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हुई हाल ही में दो रेल दुर्घटनाओं के बाद आज सुबह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी इस्तीफा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार नहीं किया है और फिलहाल काम करते रहने को कहा है। ज्ञातव्य है कि बढती रेल दुर्घटनाओं को लेकर देश भर में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू पर लगातार इस्तीफे का दबाब बन रहा था। इसी कारण आज सुबह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। अभी अभी खबर के मुताबिक केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने भी प्रधानमंत्री से मिलकर औरैया और खतौली रेल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी उनका इस्तीफा प्रधानमंत्री ने स्वीकार नहीं किया है औश्र फिलहाल उनसे काम करते रहने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जल्द ही केन्द्र में मंत्रीमंडल विस्तार और फेरबदल संभव है। इसके चलते रेल मंत्री की जिम्मेदारी बदली भी जा सकती है।
वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा विशेष रेल से औरैया पहुंचे उन्होंने रेल विभाग द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यो को देखा और घायलों का समुचित उपचार के निर्देश दिए। इलाहबाद मंडल के डीआरएम संजय कुमार उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान दुर्घटना की जानकारी लगते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये थे। उन्होंने तत्काल राहत कार्यों को तेजी से निबटाने के निर्देश दिये। वहीं इस रूट की अन्य रेलों को डायवर्ट कर निकाली जा रही है। सभी रेलें कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद मुरादाबाद रूट से निकाली जा रही है। वहीं उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान ने पत्रकारों से चर्चा ने कहा कि रेलवे की चूक से हादसा नहीं हुआ। हादसे का कारण रेलवे ट्रेक पर डंपर का अवैध रूप से आना था। इसके बाद भी पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *