शहडोल। एमपी में आदिवासियों और दलितों के साथ हमले के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीधी पेशाब कांड के बाद इंदौर और ग्वालियर जिले में भी दलितों की पिटाई का मामला सामने आया है। अब शहडोल जिले में एक मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती में एक दलित मजदूर पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा कि प्रेम चौधरी मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था उस दौरान दबंगों ने उससे पैसे मांगे। जब प्रेम चौधरी ने अपनी कमाई के पैसे देने से इंकार कर दिया तो दबंगों ने जमकर उसकी पिटाई की।

प्रेम चौधरी ने बताया कि दबंगों ने उसे लात, घूसे और बेल्ट से पीटा। शहडोल पुरानी बस्ती में रहने वाला प्रेम चौधरी, पुताई का काम करता है। शनिवार की शाम अपने घर वापस लौट रहा था। उस दौरान रास्ते में लकी दहिया एवं उसके दो साथियों ने मिलकर प्रेम चौधरी को रोका। दबंगों ने उससे पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर लकी दहिया एवं उसके साथियों ने प्रेम के साथ मारपीट की। उसके बाद उसे गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

गंभीर हालत में प्रेम अकेले अस्पताल पहुंचा और वहां पहुंचकर उसने अपना इलाज करवाया। गंभीर चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद दबंग अस्पताल पहुंचे और उसे घटना की जानकारी किसी को नहीं देने के लिए कहा। दबंगों ने अस्पताल में भी प्रेम के साथ मारपीट की। परिजनों ने दबंगों से मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच का भरोसा दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि मारपीट के मामले में लकी दाहिया सहित तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद से प्रेम चौधरी डरा हुआ है। उसका कहना है कि उसके परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है। उसने कहा कि मुझे बहुत ही बेरहमी से पीटा गया है।