रायपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीए ने यहां 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद वे गोरखपुर और फिर वाराणसी का दौरा करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी 7-8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर हैं. वे इन चार राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. जबकि शनिवार यानी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान के दौरा पर जाएंगे.
भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना है- पीएम मोदी
अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस अब झूठी गारंटियों से छिपाने की कोशिश कर रही है.आपको ऐसी झूठी गारंटियों से बहुत सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है. ये भाजपा है जो असली गारंटी देती है, जो वादा करती है, उसे पूरा करके दिखाती है…आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. जनता तय कर चुकी है कि भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना है- पीएम मोदी
बीजेपी ने गरीबों की छत के लिए किया आंदोलन- पीएम मोदी
आज यहां पीएम आवास के लाखों घर वेटिंग लिस्ट में हैं. आपके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में घर बन रहे हैं, लेकिन यहां कांग्रेस ने लाखों घरों को रोककर रखा है. बीजेपी ने यहां गरीबों को छत के लिए आंदोलन किया है. जैसे ही यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो गरीबों को घर देने का काम करेगी… यहां धान की खरीदी को लेकर भी जो कांग्रेस सरकार खेल खेल रही है उसे जानना जरूरी है. यहां कांग्रेस धान किसानों को गुमराह कर रही है. यहां धान की जितनी खरीद होती है उसका 80 फीसदी केंद्र सरकार खरीदती है- पीएम मोदी
मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है: PMमोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है.. जिसने गलत किया है वो बचेगा नहीं. ये कहने की हिम्मत इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मेरे पास जो है वो आपका दिया है, वो देश का दिया है. ये मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरे कब्र खोदने की कोशिश करेंगे.. लेकिन उन्हें नहीं पता है कि जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता है- मोदी
कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह – मोदी
शराब घोटाले की वजह से यहां ढ़ाई-ढ़ाई साल वाला मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया. कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. यहां कोई ऐसा काम नहीं है जिसमें घोटाला ना हुआ हो. यहां सेंड, लैंड, कोल, शराब माफिया जैसे ना कितने कितने माफिया पनप गए हैं… यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. करप्शन कांग्रेस की रग-रग में हैं, उसके बिना वह सांस भी नहीं ले सकती है- मोदी
छत्तीसगढ़ में हुआ शराब घोटाला- पीएम
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 36 वादे किए थे उनमें एक था कि शराबबंदी करेंगे. अनुसूचित जनजाति वाली ग्राम पंचायतों में इन्होंने पंचायतों को शराब बंदी का अधिकार देने की बात कही थी. यहां इन्होंने हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर दिया. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से धोखा किया गया. घोटाले से कमीशन के जो पैसे एकत्र किए गए वो कांग्रेस को कमीशन में गए- मोदी
झूठ की गंगा है कांग्रेस
गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. याद कीजिए इन्होंने गंगा जी को साक्षी मानकर एक घोषणापत्र तैयार किया था और दावा किया था कि ये कर देंगे वो कर देंगे… लेकिन आज वो घोषणापत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की यादाश्त ही चले जाती है. कांग्रेस के झूठ इनके फरेब सामने लाते हैं- पीएम मोदी