बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. जहां एक शख्स ने अपने दो माह के दुधमुंहे बेटे और पत्नी पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया. आनन फानन में बच्चे और उसकी मां को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए. इसके बाद उन्हें श्री कृष्ण मेडिकल कालेज (एसकेएमसीच) ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला. मृतका के ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं.

जवान ने पत्नी और मासूम बेटे को जिंदा जलाया
मृतका की पहचान 30 वर्षीय सोनल प्रिया और उसके दो माह बेटे अचतम रूप में हुई है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. यह वारदात जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ स्थित प्रगति नगर की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

मृतका के भाई प्रकाश कुंज ने बताया कि उसका घर बहन के ससुराल के पास में ही है. उसकी बहन की शादी 10 साल पहले हिमांशु नाम के युवक के साथ हुई थी. शादी के वक्त वह बेरोजगार था. उसके घर का खर्च पिता और भाई उठाते थे. शादी के बाद उसकी सेना में नौकरी लगी और राजस्थान के जोधपुर में काम करने लगा.

बैंक में काम करने वाली लड़की के साथ हैं अवैध संंबंध
हिमांशू बुधवार को छुट्टी पर घर आया था. प्रकाश कुंज ने बताया देर रात 8 वर्षीय भांजी घर पर आई और दरवाजा खटखटाने लगी. बोली की मम्मी को पापा ने जला दिया है. यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह भागे-भागे बहन के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरा बंद था. किसी तरह से दरवाजा खोला और देखा कि बहन जली हालत में पलंग के नीचे पड़ी हुई थी और मासूम भंजा भी आधा जल हुआ पड़ा था. तुरंत ही दोनों को उठाकर अस्पताल लेकर गए जहां दोनों की मौत हो गई.

नौकरी लगने बाद 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगा
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि बहन के पति की जब नौकरी लगी तो वह दहेज में 10 लाख मांगने लगा और बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ समय बाद हमें पता चला कि उसका दो साल से बैंक में कार्यरत एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़की जिले के देवरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह उससे दूसरी शादी करना चाहता था. बहन इसका विरोध करती थी. कई बार मेरे पिता ने भी लड़के की शिकायत उसके पिता से की वह नहीं माना. घटना के समय वह लड़की भी घर में मौजूद थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.