बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस समय भारी बारिश हो रही है. वहीं इंदौर के नजदीक बुरहानपुर जिले में भी कल रात को तेज पानी गिरा. बारिश इतनी तेज थी की लोग खूब परेशान हुए. देखते ही देखते बुरहानपुर के मुख्य मार्ग पानी में डूब गए. यहां तक कि पुलिस के वाहन ओर एंबुलेंस भी जल जमाव का शिकार हो गई. दरअसल, बुधवार रात 10 बजे से बुरहानपुर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. यहां पानी भरने से सड़क पर एक एंबुलेंस और एक पुलिस वाहन फंस गया.

इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक एंबुलेंस और एक पुलिस वाहन बीच सड़क पर पानी में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे लोग धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस की जीप बंद हो चुकी थी और उससे लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला. वहीं गनीमत रही की एम्बुलेन्स जिस समय पानी में डूबी तो उसमें कोई मरीज नहीं था, अन्यथा मरीज की जान पर भी बात आ सकती थी. पानी भरने से एंबुलेंस खराब होने पर कुछ लोगों ने उसे भी धक्का देकर उसे आगे पहुंचाया.

इसके अलावा कई इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति भी बनी. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से बुरहानपुर में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं दूसरी तरफ शहर के बाकी इलाकों की बिजली गुल हो गई और रात करीब 10:30 के बाद से बिजली नहीं आई. स्थानीय रहवासी बताते हैं कि यहां पिछले पांच साल से इस तरह की बारिश कभी नहीं हुई. यही हाल बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी का भी हुआ, जहां लोगों के घरों में पानी भर गया और लोग रातभर इस पानी को घर से बाहर निकालते रहे.

तेज बारिश के कारण सड़कों पर जगह जगह पानी भरा हुआ नजर आया. बुधवार रात को जब बुरहानपुर में तेज बारिश हो रही थी, इसी दौरान सड़क पर कुछ वाहन खड़े थे जहां इन वाहनों में पानी भर गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इस पानी ने लोगों को परेशान किया. बुरहानपुर के स्थानीय निवासी दीपक विश्वकर्मा बताते हैं कि पिछले पांच सालों से इस तरह की बारिश कभी नहीं हुई. दीपक का कहना है कि बुधवार रात से ही लोग परेशान हैं, वहीं रोज़मर्रा का जीवन भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है.