भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम को लेकर काफी जल्दी में है. इसके लिए सर्वे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सर्वे कराए हैं. संभावना जताई जा रही है कि पार्टी जुलाई के अंतिम या अगस्त के पहले हफ्ते में कुछ प्रत्याशियों के नाम खोषित कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा का इसे लेकर एक बयान आया है. उनकी मानें तो पार्टी इसी महीने 135 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस दो फेज में अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने वाली है. पहले फेज यानी जुलाई के अंतिम या फिर अगस्त के पहले सप्ताह तक 135 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. इसके बाद दूसरे फेज में 66 सीटों पर नाम घोषित किए जाएंगे. ये वो सीटें हैं जहां कांग्रेस परंपरागत रूप से हार रही है या फिर जीत का अंतर बहुत ही छोटा है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 66 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के दौरे हो चुके हैं. पूरे 12 दिन पहले उन्होंने कमलनाथ को सौंप दी है रिपोर्ट. पहले उन सीटों पर घोषित होंगे. उसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ जिन 69 सीटों पर दौरे कर रहे हैं उनके नाम किए घोषित जाएंगे. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 22 जुलाई को प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर है. उनसे भी इस संबंध में चर्चाएं होंगी. दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे के बाद प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के भी दौरे होंगे. इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है.