नई दिल्‍ली । शाहबाद डेरी इलाके में हुए नाबालिग हत्याकांड में आरोपी साहिल का मोबाइल ही उसके खिलाफ अहम गवाही देगा। उसके मोबाइल में हत्या से कुछ घंटे पहले नाबालिग से की गई बातचीत का रिकॉर्ड मिला है। इसमें वह नाबालिग को धमका रहा है। इसके अलावा दोस्त को भेजा गया व्हाट्सऐप ऑडियो भी मिला है, जिसमें वह गुस्से में अपशब्द कहता हुआ बदला लेने की बात कह रहा है। नाबालिग से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी उसने इस दोस्त को व्हाट्सऐप पर भेजी है। इन्हें साक्ष्य के तौर पर आरोपपत्र में शामिल किया गया है।

आरोपपत्र में बताया गया है कि नाबालिग की दोस्ती लगभग एक साल पहले साहिल के ही एक दोस्त से थी, लेकिन बीते जनवरी में वे अलग हो गए और वह साहिल से बातचीत करने लगी। महज पांच माह की इस दोस्ती में साहिल कई बार नाबालिग से मारपीट कर चुका था। इसके चलते वह साहिल से दूरी बनाने लगी थी। यह बात उसने अपनी एक सहेली और उसके दोस्त राजीव (बदला हुआ नाम) को बताई थी।

राजीव के मोबाइल से 27 मई की रात किशोरी ने कॉल कर साहिल को मिलने बुलाया था। इस दौरान पांच बार राजीव के मोबाइल से कॉल कर उसे बुलाया गया। यहां पर उन्होंने साहिल को अपशब्द कहे। दोस्तों के सामने हुई इस कहासुनी के चलते वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। यहां से वह नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर निकला था। उसने रात को ही अपने एक दोस्त को व्हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें उसने बदला लेने की बात कही थी।

नाबालिग से दो बार बात
अगले दिन दोपहर 12 बजे वह अपने घर से चाकू लेकर रोहिणी सेक्टर-16 स्थित दोस्त के गैराज पर पहुंचा। वहां से दो बार उसकी बातचीत नाबालिग से मोबाइल पर हुई, जिसे उसने रिकॉर्ड किया था। इसमें से एक कॉल लगभग 6 मिनट जबकि दूसरी कॉल लगभग 8 मिनट की थी। यहां से रात 8 बजे वह उसी जगह पहुंचा जहां 27 मई को उसे धमकाया गया था। कुछ देर बात जब नाबालिग वहां आई तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इतना ही नहीं उसने सिर पर पत्थर से भी वार किया।

दोस्तों को भी बनाया गवाह
पुलिस ने आरोपी साहिल के दोस्तों को भी गवाह बनाया है। वारदात के समय वह मौके पर मौजूद थे। उनमें से एक दोस्त ने साहिल को रोकने का भी प्रयास किया था। लेकिन उसने चाकू मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया था। इसलिए पुलिस ने मौके पर मौजूद साहिल के दोस्तों को भी गवाह बनाया है।

दोस्त की मां को दिया था मोबाइल
आरोपपत्र में बताया गया है कि वारदात के बाद साहिल ने अपना मोबाइल दोस्त की मां को दिया था। पुलिस ने जब महिला को नोटिस भेजा तो उसने यह मोबाइल लाकर थाने में दिया। इस मोबाइल में आरोपी साहिल और नाबालिग के बीच हुई आखिरी बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को मिली। वहीं, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू रोहिणी सेक्टर-11 स्थित एक पार्क से मिला, जहां वारदात के बाद रातभर आरोपी ठहरा था।

दोनों के बीच हुई बातचीत के अंश, आरोपी ने पहले भी दी थी मारने की धमकी
नाबालिग- तू कौन होता है मेरे को बोलने वाला
साहिल- मैं कौन होता हूं, तुझे बोलने वाला
नाबालिग- मैं वही कह रही थी कि तू कौन होता है मुझे बोलने वाला कि यहां मत आइयो
साहिल- अच्छा भाई मुझे पता है कि तू बदमाश है
साहिल- अपने मां-बाप को छोड़कर तू दूर रहती है, तू चाहती है कि हम भी अपने मां-बाप को छोड़कर तेरे पीछे पड़ जाएं
साहिल- मैं तुम्हें बदमाशगिरी दिखाता हूं न तुम्हें
नाबालिग- तू मुझे धमकी दे रहा है मारने की?
साहिल- कौन ?
नाबालिग- तू मुझे धमकी दे रहा है मारने की?
साहिल- तू उठवा लेगी, तू बदमाश है भाई
नाबालिग- सुधर जा, सुधर जा
साहिल- बहुत गलत करवा दिया तूने
नाबालिग- गलत नहीं बहुत सही करवाया
नाबालिग- तू फिर क्यों बदमाशी दिखा रहा है, एक बात बता
साहिल- तू मजे ले, जो करना होगा मै खुद कर लूंगा, तू मजे ले
नाबालिग- मेरी जिंदगी में मैं कुछ भी करूं पर मैं इतना बोलना चाह रही हूं कि देख अगर तुझे मुझको मारना है न तो बता के मारियो
साहिल- ठीक है
नाबालिग- लेकिन तुमने जो भी किया ना साहिल सही नहीं किया, तुम मुझ पर हाथ उठाते थे
साहिल- अच्छा