मुरैना । शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह मुरैना में रह रहे विधि विरुद्ध बालक दीवाल तोड़कर रविवार की शाम फरार हो गए। बाल सम्प्रेक्षण गृह से एक साथ इतने बच्चे भागने का संभवतया यह पहला मामला है। मुरैना शहर के बीचों बीच नैनागढ़ रोड़ पर स्थित शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से रविवार की शाम 4 बजे 8 विधि विरुद्ध बालक भाग गए। इन बालकों ने बाथरूम की दीवाल तोड़ी और दीवाल के सहारे गृह की छत पर पहुंच। वहां से बाल सम्प्रेक्षण गृह के पीछे के हिस्से से होकर फरार हो गए।

उधर जब इस बात की जानकारी सम्प्रेक्षण गृह के कर्ताधर्ताओं को हुई तो सभी सन्न रह गए और बच्चों की खोज खबर लेने का प्रयास किया साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब भागे हुए बच्चों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक बृजराज शर्मा ने बताया कि भाग हुए बच्चे बाथरूम की दीवाल तोड़कर भागे हैं। इनमें भिण्ड जिले के चार, मुरैना जिले के तीन तथा एक बालक श्योपुर जिले का है।