भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब करीब पांच महीने का समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे और सभाओं की कार्ययोजना तैयार कर रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक ली. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के चुनाव अभियान का आगाज 12 जून को जबलपुर से कर चुकी हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अब जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में प्रियंका गांधी की ग्वालियर-चंबल और विंध्य में सभाएं करवाए जाने की रूपरेखा तैयार कर रही है. प्रियंका गांधी की दोनों अंचलों में प्रस्तावित सभाओं की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. सभाओं के आयोजन स्थल इस हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं कि ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों के सभी जिले कवर हो सकें.
इसी तरह विंध्य की 30 सीटों को कवर किए जाने के लिए सभाओं की तैयारी की जा रही है. कमलनाथ जल्द ही इस संबंध में दौरे करेंगे और जिलाध्यक्षों को भोपाल बुलाकर सभाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहेंगे. इधर, कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग मंगलवार को होने वाली है. इस कमेटी में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत प्रदेश के अन्य बड़े नेता शामिल हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 12 जून को मध्य प्रदेश की संस्कारधानी के रूप में मशहूर जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज किया था. वहां आयोजित जनसभा में प्रियंका ने प्रदेश के लोगों के लिए कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच गारंटियां देने का वादा किया था. ये हैं नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 प्रतिमाह की नगद राशी, 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ, 200 यूनिट तक का बिल हाफ, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और किसानों के कर्जे माफ करना प्रमुख हैं.