बुलढाणा , महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने से 26 बस यात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे में मेकअप आर्टिस्ट अवंती परिमल की भी जान गई है. हादसा शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे हुआ था. बताया जा रहा है कि अवंती नौकरी की तलाश में पुणे जा रही थीं. हादसे के पहले उन्होंने अपनी मां से बात की थी. बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुला हाल है.
अवंती परिमल पोहणीकर की एक बहन है. उनकी मां का नाम प्रणिता पोहणीकर है. 18 साल पहले उनके पति का देहांत हो गया था. उस समय बेटियां 3 से 4 साल की थीं. प्रणिता ने प्राइवेट जॉब करके बेटियों को पढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने एक हॉस्पिटल में नौकरी की. धीरे-धीरे परिस्थितियां बदलीं और बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाई. उन्होंने अवंती को इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी करवाई.
बता दें, बुलढाणा जिले सिंदखेड़ राजा शहर के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ. यहां सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी. बस का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई.
बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन का कहना है कि बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो गई, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर जा रही बस का टायर फट गया था, जिसके बाद वह खंभे और डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पलटी तो उसमें आग लग गई.
जॉब की तलाश में पुणे जा रही थीं अवंती
अवंती ने दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से डिग्री हसिल की. इसके बाद सपने को पूरा करने के लिए अवंती जॉब की तलाश में पुणे निकली थीं. वो रास्ते में ही थीं तभी मां ने वीडियो कॉल की. इसके बाद सुबह हादसे में बेटी की मौत की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया.
नोएडा में फैशन शो के दौरान हुआ था हादसा
इससे पहले बीते महीने दिल्ली से सटे नोए़डा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान लाइटिंग ट्रस (लोहे का जालनुमा खंभा) गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई थी.
हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शो के आयोजनकर्ता और लाइटिंग ट्रस को लगाने वाले से पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान अचानक लाइटिंग ट्रस गिर गया और मॉडलिंग के लिए आई एक युवती व युवक इसकी चपेट में आ गए.
इस वजह से मॉडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मॉडल की पहचान दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2 निवासी 24 साल की वंशिका चोपड़ा के रूप में हुई. वहीं घायल युवक की पहचान बॉबी राज निवासी गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा के रूप में हुई.