ग्वालियर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने ग्वालियर मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल की यह रैली ठीक उस दिन और उस समय हुई, जब दूसरी ओर मध्यप्रदेश के शहडोल में पीएम मोदी भी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और कुछ देर बाद वह भी जनसभा को संबोधित करने वाले थे.

इससे ठीक पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चुनावी कैंपेन का शंखनाद किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, बीजेपी ने हर जगह भ्रष्टाचार का माहौल कर रखा है. दिल्ली सीएम ने मध्य प्रदेश में अपनी योजनाओं की जानकारी दी और बीजेपी पर तंज भी कसा. उन्होंने फ्री की रेवड़ियों के मुद्दे को उछालते हुए कहा कि ‘मैं दिल्ली में सात तरह की फ्री रेवड़ियां देता हूं तो मोदी जी बहुत गुस्सा हैं.’

पीएम मोदी मुझसे नाराज हैंः केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने टैक्स के मुद्दे पर कहा, अंग्रेज भी खाद्य पदार्थों पर टैक्स नहीं लगाते थे. पीएम मोदी खाद्य पदार्थों पर टैक्स लाए. उन्होंने महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. इस भाषण के बीच एक बार फिर उन्होंने मुफ्त रेवड़ी वाली बहस को जिंदा कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘मोदीजी मुझसे नाराज हैं क्योंकि मैं आपको मुफ़्त रेवड़ी दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि, मुंबई में मोदी के दोस्त ने लिया 40 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उनका कर्ज माफ कर दिया गया.

हर दिल्ली वाले के हाथ में रख दी फ्री की रेवड़ियांः केजरीवाल
दिल्ली और पंजाब में बिजली का बिल ज़ीरो आता है. प्रधानमंत्री मेरे से गुस्सा हो गए कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है. प्रधानमंत्री बहुत बड़े हैं हम तो बहुत छोटे लोग हैं. मैं प्रधानमंत्री को विनम्रता से कहना चाहता हूं. हां, मोदी जी मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं. आपको क्या तकलीफ है अगर मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं? हर दिल्ली वाले के हाथ में मैंने 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है.

1. दिल्ली वाले की बिजली मुफ्त कर दी.
2. पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए और शिक्षा मुक्त कर दी. गरीब और अमीर के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं.
3. दिल्ली में सरकारी अस्पताल बनाकर सब का इलाज मुफ्त कर दिया है.
4. दिल्ली में सब का पानी मुफ्त कर दिया है.
5. बसों में महिलाओं का सफर फ्री कर दिया है.
6. दिल्ली में बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा मुफ्त में करवाई जाती है.
7. दिल्ली 12 लाख बच्चों के रोजगार का इंतजाम किया.

रैली में मनीष सिसोदिया का किया बचाव
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘गुजरात के उनके एक और दोस्त ने 20 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. उनका पूरा कर्ज माफ़ कर दिया गया. इसके लिए आपसे टैक्स वसूला जा रहा है. ग्वालियर मेला ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैली में पीएम मोदी पर सीधा और बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि, बेईमानी करें मोदी जी, और जेल भेजें मनीष सिसौदिया को.’ इस तरह सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे मनीष सिसोदिया का बचाव भी किया.

कांग्रेस पर भी हुए हमलावर
अरविंद केजरीवाल अपने भाषण में कांग्रेस पर भी हमलावर हुए. बोले, ‘देश में जब दिल्ली की चर्चा होती थी, लोग कहते थे कॉमनवेल्थ घोटाले वाली दिल्ली, सीएनजी घोटाले वाली दिल्ली, 2जी घोटाले वाली दिल्ली और दिल्ली घोटालों के नाम से जानी जाती थी. जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है लोग स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली पानी जैसे काम के लिए इसकी चर्चा करते हैं.’

दोहराई ‘चौथी पास राजा’ की कहानी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्वालियर के अपनी इस रैली में ‘चौथी पास राजा’ वाली कहानी फिर से सुनाई और पीएम मोदी की शिक्षा वाला मामला भी फिर से उछाला. उन्होंने ये कहानी कुछ दिन पहले ही दिल्ली में भी सुनाई थी. यहां उन्होंने इस कहानी को दोहराते हुए कहा कि, सवाल उठाया ‘क्या मोदी जी ने 34 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मुफ्त में माफ कर दिया? उन्होंने क्या लिया? केजरीवाल ने पीएम मोदी पर रिटर्न के बदले कर्ज माफ करने का आरोप लगाया है.

व्यापमं घोटाले को भी उठाया
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण के शुरुआत व्यापमं घोटाले के साथ की. उन्होंने कहा, ‘आज जब मैं यहां आ रहा था, तो किसी ने मुझसे पूछा, कहां जा रहे हो? मैंने कहा, मध्य प्रदेश जा रहा हूं. इस पर सामने वाले ने कहा, वहीं जहां व्यापमं घोटाला हुआ था.’ उन्होंने कहा कि सोचिए इन नेताओं ने प्रदेश को कितना बदनाम कर दिया.’