मध्यप्रदेश में लगातार हो रही जोरदार बारिश से लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं सिवनी डेम में दरार के बाद गांव खाली कराने पड़े। उधर देश के 6 राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। विशेषकर गुजरात और महाराष्ट्र में हाहाकार मचा हुआ है। गुजरात में अहमदाबाद, सूरत के अलावा सौराष्ट्र, कच्छ सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां जूनागढ़ और सूरत में हो रही भारी बारिश से नदी-नालों का पानी घरों में घुस गया है।
मध्यप्रदेश के सिवनी, उमरिया और नरसिंहपुर में जहां हालात बद से बदतर हो गए हैं, वहीं निचले इलाके जलमग्न हो गए। यहां बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। सिवनी के डुबरिया डेम की दीवार में दरार आने के बाद आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है। छतरपुर में बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी नौ बकरियों की मौत हो गई। बकरियों का पोस्टमार्टम कर शव दफनाए गए। मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, नर्मदापुरम् सहित दो दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कहीं पहाड़ धंसे तो कहीं बिजली गिरी
राजस्थान के कोटा और पाटन में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए। वहीं बिहार के पटना में भी बारिश हो रही है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। वहीं श्रद्धालुओं से होटल से बाहर नहीं निकलने की अपील जारी की गई है। हिमाचल के चंबा में पहाड़ धंस गया। यहां बारिश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में भारी वर्षा… निचली बस्तियां डूबीं
मुंबई में जबरदस्त बारिश के चलते लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ आ गई है। मुंबई, पुणे, पालघर सहित कई बड़े शहरों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत का समाचार है।