ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा भाजपा की नैया पार लगाने के लिये ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा सीटों पर फोकस कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक वह उन सभी सीटों पर जायेंगे जहां पार्टी के ही सर्वे सहित अन्य सर्वो में जहां हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। 

ब्ताया जाता है कि मुख्यमंत्री चौहान अब स्वयं इन संभावित 28 सीटों की कमान अपने हाथ में ले सकते हैं और यहां पार्टी प्रत्याशी भी अपनी पसंद से देने का साहसिक निर्णय भी कर सकते हैं। अभी गुटबाजी में फंसी पार्टी के नये और पुराने भाजपाईयों में घमासान की स्थिति है और दोनों तरह के भाजपाई एक दूसरे को निपटाने की रणनीति में लगे हैं। 

इसीलिये ऐसा माना जा रहा है कि अब ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपाई  प्रत्याशी विवाद रहित व लोकप्रिय होंगे। इसमें कई विधायकों व मंत्रियों के टिकट भी काटे जा सकते हैं।