शिवराज के मंत्रियों का झगड़ा दिल्ली पहुंचा

भोपाल। मध्यप्रदेश में दो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भूपेन्द्र सिंह के बीच जारी अनबन दिल्ली तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भूपेन्द्र सिंह को दिल्ली तलब किया है। मोदी के भोपाल दौरे के दौरान स्टेट हैंगर पर उनकी अगवानी करने वालों की लिस्ट में भूपेन्द्रसिंह का नाम भी शामिल था, लेकिन एक घंटे पहले ही पीएमओ के निर्देश पर सूची से उनका नाम हटा दिया गया था। गौरतलब है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में भूपेन्द्रसिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त जांच की मांग की है। वहीं पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने भी कैबिनेट की बैठक में ही भूपेन्द्रसिंह पर उनके कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था, तभी से दोनों के बीच गंभीर मतभेद चल रहे हैं, जिसे पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लेते हुए भूपेन्द्रसिंह को दिल्ली तलब किया है।

मप्र में खडग़े नहीं, प्रियंका राहुल जनता की पसंद

भोपाल। मल्लिकार्जुन खडग़े को कांग्रेस की कमान संभाले 11 माह से अधिक का समय हो गया, लेकिन आज भी जनता की पहली पसंद गांधी परिवार है। मध्यप्रदेश में कराए गए सर्वे में लोगों से पूछा गया कि किनके प्रचार से वे ज्यादा प्रभावित होंगे तो 25-25 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के प्रचार से कांग्रेस को ज्यादा फायदा मिलने की बात कही। वहीं 11 फीसदी लोगों ने खडग़े का नाम लिया, जबकि 37 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया।