भोपाल, मध्य प्रदेश के भोपाल में बीजेपी नेता ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया था. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल, भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके की साईं नाथ कॉलोनी में राजेंद्र पांडे अपने परिवार के साथ रहता है. जानकारी के मुताबिक वह बीजेपी से जुड़ा है और टीटी नागर मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुका था. वहीं उसकी उनकी पत्नी शीला भी भारतीय जनता महिला मोर्चा की सक्रिय सदस्य थीं. राजेंद्र पांडे शराब पीने का आदी है.
रातीबड़ थाना के सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है. उसकी दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. उसकी एक बेटी प्रेग्नेंट थी जो अपने पति के साथ मायके आई हुई थी. राजेंद्र पांडे को शराब पीने की आदत थी, जिसके कारण उसका लगातार पत्नी से विवाद होता रहता था.
शराब पीने से किया मना तो चला दी गोली
उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार रात वह परिवार की मौजूदगी में घर पर शराब पीने लगा. इस पर पत्नी से उसका विवाद शुरू हो गया. बेटी और दामाद ने मामले को शांत कर दिया. राजेंद्र गुस्से में घर से बाहर निकल गया. करीब एक घंटे बाद वह वापस घर लौटा. फिर से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. गुस्साए राजेंद्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और पत्नी शीला पर फायर कर दिया. गोली शीला की कमर में जा लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरी. पत्नी को गोली मारने के बाद आरोपी भाजपा नेता राजेंद्र मौके से भाग निकला.
इलाज के दौरान मौत, आरोपी की तलाश में पुलिस
परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी रातीबड़ पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी बुलाया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शीला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शीला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता पर पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.