महज 20 साल की उम्र में जब तनुश्री दत्त ने मिस इंडिया का खिताब जीता तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। बेहद खूबसूरत और उतनी ही तेज दिमाग वाली, दोनों ने तनुश्री को स्टार बनाने की वकालत करते थे । तनुश्री दत्ता ने पहले मॉडलिंग शुरू की थी. लेकिन मिस इंडिया का खिताब जीतते ही वह स्टार बन गईं और फिल्मों की ओर रुख कर लिया। तनुश्री दत्ता ने कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा तो बिखेरा ही, 2004 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया. इस मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में तनुश्री ने टॉप टेन में भी जगह बनाई थी.
तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। जमशेदपुर में अपनी प्राथमिक शिक्षा के बाद, वह पुणे चले गए। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पुणे में पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी. 2004 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने एक्टिंगमें अपना करियर बनाने का फैसला किया। ‘आशिक बनाया आपने’ के बाद तनुश्री दत्ता ने ‘चॉकलेट’ में काम किया। ये दोनों फिल्में 2005 में आई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘भागम भाग’, ‘ढोल’ और ‘गुड बॉय बैड बॉय’ जैसी फिल्में कीं। उनकी आखिरी फिल्म 2010 में ‘अपार्टमेंट’ थी।
कई फिल्मों में काम करने के बावजूद तनुश्री को फिल्म इंडस्ट्री में वह मुकाम नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं। फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद वह अमेरिका चले गए। अब तनुश्री दत्त की फिल्मों में वापसी की अफवाह है। तनुश्री आखिरी बार ‘अपार्टमेंट’ में नजर आई थीं और अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं।
फिर अचानक 2012 में तनुश्री को एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आईं। बॉब कट बाल और साड़ी में तनुश्री को पहचानना मुश्किल था। इसके बाद तनुश्री फिर काफी समय तक मीडिया की नजरों से दूर हो गईं। लेकिन, 2018 में वह अचानक तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने भारत में #MeToo अभियान शुरू करते हुए नाना पाटेकर पर 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। तनुश्री ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें नाना पाटेकर के व्यवहार के बारे में आवाज उठाने पर फिल्म से निकाल दिया गया था।
तनुश्री दत्ता ने स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 2003 तक, तनुश्री दत्ता ने बंगाली और हिंदी भाषाओं में कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। स्थानीय अभियानों के लिए भी मॉडलिंग की गई। फिर तनुश्री ने मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. तनुश्री ने 2004 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.
इसके अलावा तनुश्री ने उसी साल दक्षिण अमेरिकी देश क्योटो में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. 113 देशों की मॉडल्स के बीच तनुश्री दत्ता ने भी टॉप 10 में जगह बनाई। भले ही तनुश्री मिस वर्ल्ड का खिताब पाने के लिए भाग्यशाली हैं, लेकिन लोगों ने तनुश्री की खूब तारीफ की है। इसके साथ ही तनुश्री का फिल्मी करियर भी उड़ान भरने लगा.