जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर में वेदिका ठाकुर हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक वेदिका को गोली मारे जाने के बाद आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा उसे 7 घंटे तक अपनी गाड़ी में लेकर घूम रहा था. एमबीए छात्रा वेदिका ठाकुर 10 दिनों तक इलाज के बाद जिंदगी की जंग हार गई और सोमवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ पहले से दर्ज केस में हत्या का चार्ज भी जोड़ दिया है. वेदिका की मौत के बाद अब इस हत्याकांड को लेकर नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि वेदिका को गोली मारने के बाद आरोपी प्रियांश 7 घंटे तक अपनी गाड़ी में उसे लेकर घूमता रहा.
सबूत मिटाने की कोशिश
इतना ही नहीं हत्या के सबूत को मिटाने के लिए कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और पिस्टल को साथ लेकर फरार हुआ था. यह घटना 16 जून की है जब कथित तौर पर बीजेपी नेता ने अपने दफ्तर में वेदिका को गोली मार दी थी. युवती को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने 19 जून को बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उस वक्त आरोपी प्रियांश के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. हालांकि सोमवार को वेदिका की मौत के बाद अब उस धारा को बढ़ाकर 302 (हत्या का मामला) कर दिया गया है
वेदिका की मौत के बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर उसके शरीर में फंसी गोली निकाली जिसे पुलिस ने जब्त किया है. अब इस गोली को जांच के लिए एफएसएल टीम के पास भेज दिया गया है जहां बैलेस्टिक एक्सपर्ट इस बात की पुष्टि करेंगे कि जो गोली वेदिका के पेट से मिली है वह प्रियांश के पास मौजूद पिस्टल से ही चली थी.
प्रियांश ने गायब कर दिए थे सबूत
पेशे से बिल्डर और तथाकथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा पर वेदिका को गोली मारने के बाद सबूतों को गायब करने का भी आरोप है. पुलिस के मुताबिक ऑफिस में सीसीटीवी और डीवीआर के बंद होने का भी खुलासा हुआ है. अब पुलिस को आखिरी उम्मीद सर्वर कंपनी से है, लिहाजा सीसीटीवी से जुड़े सर्वर कंपनी को भी जबलपुर पुलिस ने पत्र लिखा है.
इस हत्याकांड को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रसे पार्टी के मीडिया हेड केके मिश्रा ने कहा, ‘पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को गाड़ दिया जाएगा. मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या कारण है कि बेटी को मारने वाले को आपका और आपकी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है.’
उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से पूछा कि बुलडोजर से अब तक उसका मकान क्यों नहीं टूटा. क्या बुलडोजर का डीजल खत्म हो गया है, यदि हो गया है तो कांग्रेस पार्टी उसमें डीजल डलवाने को तैयार है. मध्य प्रदेश में दोहरा कानून क्यों चल रहा है.