भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में हुए विपक्ष के महाजुटान में शामिल नेताओं पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले पटना में फोटो सेशन हुआ था. जितने लोग उसमें फोटो में शामिल हुए थे. इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखेंगे, उन सबको मिला लें, तो कम से कम 20 हजार करोड़ के घोटालों की गारंटी है. कांग्रेस ने तो अकेले करोड़ों रुपये के घोटाले किए हैं.

पीएम मोदी मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”अगर उनकी (विपक्षी गठबंधन) घोटालों की गारंटी हैं, तो मोदी की भी एक गारंटी है. मेरी गारंटी है कि हर घोटालेबाज पर कार्रवाई. हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी. जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर होकर रहेगा. आज जब जेल की सलाखें दिख रही हैं. तब ये कवायद दिख रही है. इनका मिनिमम कॉमन प्रोग्राम इसी के लिए है.

पीएम मोदी ने कहा, इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से बचना. भाजपा कार्यकर्ता इसे जन-जन तक पहुंचाएंगे. तब लोग देखेंगे उनका असली चेहरा. उनकी असली मंशा क्या है? 20 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार की गारंटी!

पीएम मोदी ने गिनाई घोटालों की लिस्ट
पीएम मोदी ने बैठक में शामिल दलों का नाम लेकर उनपर निशाना साधा. पीएम ने इन दलों पर लगे घोटालों के आरोपों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के घोटाले अकेले ही लाखों-करोड़ों के हैं. एक लाख 86 हजार करोड़ का कोयला घोटला, 1.76 करोड़ का 2 जी घोटाला. 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ घोटाला. मनरेगा, हेलिकॉप्टर से सबमरीन तक कांग्रेस के घोटाले ही घोटाले हैं. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जो कांग्रेस के घोटाले का शिकार न हो.

पीए मोदी ने कहा, RJD पर हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप है. चारा घोटाला, पशु पालन घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला…आरजेडी के घोटालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि अदालतें सजा सुनाते सुनाते थक गईं. एक के बाद एक मामले में सजा सुनाई जा रही है.

उन्होंने कहा, तमिलनाडु में डीएमके पर अवैध तरीके से संपत्ति बनाने का आरोप है. टीएमसी पर 23 हजार करोड़ से ज्यादा घोटाले के आरोप हैं. रोज वैली घोटाला, शारदा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, गो तश्करी, कोयला घोटाला. बंगाल के लोग ये घोटाले कभी भूल नहीं सकते. पीएम मोदी ने कहा, एनसीपी की बात करें तो उस पर 70 हजार करोड़ के घोटालों के आरोप हैं. को ऑपरेटिव बैंक घोटाला, सिंचाई घोटाला, अवैध खनन घोटाला…इनकी लिस्ट भी बहुत लंबी है.

घोटालों का मीटर डाउन ही नहीं होता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, इन पार्टियों के घोटालों का मीटर कभी डाउन ही नहीं होता. मैं तो कहूंगा कि बीजेपी के किसी कार्यकर्ता को कोशिश करनी चाहिए कि इन पार्टियों का घोटाला मीटर बना दीजिए. इन पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है. इसलिए अगर इनकी कोई गारंटी है, तो वो गारंटी है घोटालों की गारंटी. अब देश को तय करना है कि घोटालों की गारंटी को स्वीकार करेगा या नहीं.

तुष्टीकरण का रास्ता महाविनाशक- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपने दल के लिए जीते हैं. अपने दल का ही भला करना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, मलाई खाने का, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. ये रास्ता है तुष्टीकरण का, वोट बैंक का, गरीब को गरीब बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है. तुष्टीकरण का ये रास्ता कुछ दिनों तक फायदा दे सकता है, लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है. ये देश में तबाही लाता है. भेदभाव लाता है. समाज में दीवार खड़ी करता है. एक तरफ देश में तुष्टीकरण का इस्तेमाल करके समाज को दो गुटों में बांट देते हैं. दूसरी तरफ हम बीजेपी के लोग हैं. हमारे संस्कार अलग हैं. हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है. हम सब मानते हैं कि जब देश का भला होगा, तो सबका भला होगा. जब सबका भला होगा, तो देश आगे बढ़ेगा. बीजेपी ने ये तय किया है कि हमें तुष्टीकरण के रास्ते पर नहीं चलना है. वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है. हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टीकरण नहीं है, सच्चा रास्ता है संतुष्टीकरण का.

पीएम मोदी ने कहा, आपको गांधी परिवार के बेटे बेटी का विकास करना हो, तो कांग्रेस को वोट दीजिए. अगर मुलायम सिंह के बेटे का भला करना है, तो सपा को वोट कीजिए. अगर लालू के बेटे बेटियों का भला करना हो, तो राजद को वोट कीजिए. अगर आपको शरद पवार की बेटी का भला करना हो, तो एनसीपी को वोट दीजिए. अगर आपको अब्दुल्ला परिवार का भला करना हो, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट कीजिए. अगर आपको करुणानिधि के परिवार का भला करना हो, तो डीएमके को वोट कीजिए. लेकिन याद रखिए, अगर आपको अपने बेटे का, अपनी बेटी का, अपने पोते का अपनी पोती का अपने नाती का, अपने नातिन का, अपने परिवार के बच्चों का भला करना है, तो वोट बीजेपी को दीजिए.

बीजेपी विरोधी दल एकजुट हो रहे- मोदी
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा के जो घोर विरोधी दल हैं. 2014 हो या 2019, दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है. जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं. उनकी ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है. 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं.