ग्वालियर/सागर। सागर में लोकायुक्त एसपी के पद पर ज्वाइन हुये योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम की कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हडकंप मच गया है। उनकी ज्वाइनिंग के मात्र 6 दिन में 3 रिश्वतखोर दबोचे गये है। आज भी अभी एक पटवारी को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते दबोचा गया है।
लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र सिंह दांगी निवासी पड़रिया तहसील सागर ने शिकायत की थी कि पटवारी गौरव मिश्रा हल्का नंबर 101 तहसील सागर उसकी जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। आज जैसे ही राजेन्द्र सिंह से पटवारी गौरव मिश्रा को 5 हजार की रिश्वत राशि ली तो पहले ही सतर्क लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी सिंह, रंजीत सिंह, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नीलेश पांडे आदि शामिल थे। लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।