मुरैना . जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग के मामले में प्रतिदिन नई कहानी सामने आने से पुलिस असमंजस की स्थिति में पहुंच गई है. इसलिये घटना के 20 दिन बाद भी प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. गुरुवार की रात पुलिस (Police) ने उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मामले के संदिग्ध को तलाशा था. वर्तमान स्थिति में इस मामले की कड़ी से कड़ी जोडऩे के लिये युवती के तीन मामाओं व दादा की तलाश सक्रियता से पुलिस कर रही है. अभी तक परिजनों द्वारा दी गई सूचनाओं से पुलिस भ्रमित हो रही थी. इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित पुलिस (Police) अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गुरुवार को मध्य रात्रि अम्बाह थाना पहुंचकर मामले की समीक्षा की. अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि हर हाल में युवती जीवित है या उसकीहत्या हो चुकी है यह पता कर कार्यवाही की जाए.

यह है मामला

क्षेत्र के रतनबसई गांव से युवती शिवानी तोमर तथा बालू का पुरा निवासी युवक राधेश्याम उर्फ छोटू तोमर गत 3 जून को लापता हो गये थे, जिनकी गुमइंसान अम्बाह थाना पुलिस के पास 4 जून को दर्ज कराई गई थी. पुलिस द्वारा इस जोड़े को अपनी गिरफ्त में लेने के लिये कई जगह दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस को युवती के परिजनों पर संदेह होने पर उन लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें प्रेमी-प्रेमिका कीहत्या होने का मामला सामने आया. पुलिस (Police) ने अपनी छानबीन के दौरान प्रेमी युवक कीहत्या होने के साक्ष्य एकत्रित किये हैं, लेकिन युवती की हत्या हुई है या फिर वह जीवित है, इस संबंध में तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिल पा रही है.

पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि युवक के साथ ही युवती कीहत्या की गई. बाद में पता चला युवक कीहत्या के दिन ही युवती को उत्तरप्रदेश के खेरागढ़ कस्बे के क्षेत्रान्तर्गत किसी गांव में मामा के यहां भेज दिया गया था. युवती को लेने के लिए मामा स्वयं ही आया था. वहीं परिजन चम्बल पार राजस्थान के चुरपुरा में पहुंच गये थे. यहां युवती के पिता राजपाल का साढू निवास करता है. इस तरह यह मामला तीन राज्यों में बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक के परिजन लगातार दबाव बनाये हुये हैं कि आरोपितों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाये.

घटना के 16 दिन बाद पुलिस को सूचना मिली कि युवती को मामा के यहां से लाकर राजस्थान में हत्या करने के बाद चम्बल नदी में फेंक दिया है. पुलिस के गोताखोरों ने चम्बल नदी के आधा दर्जन घाटों पर चलाये गये तलाशी अभियान में सफलता प्राप्त नहीं हुई. लगातार बदल रहीं सूचनाओं से पुलिस भ्रमित होकर असमंजस की स्थिति में है. अम्बाह पुलिस का मार्गदर्शन करने के लिये गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अधिकारियों से चर्चा की . पुलिस अधीक्षक रात 12 बजे के लगभग अम्बाह थाना पहुंचे. इन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ युवक के परिजनों से भी बात की.

युवती के दादा एवं तीन मामाओं की तलाश

लापता युवती शिवानी तोमर को तलाश करने में जुटी पुलिस को युवती के दादा तथा तीन मामाओं की भी तलाश है. घटना के बाद युवती मामाओं के यहां पहुंचने की सूचना है, वहीं घटनाओं के विषय में युवती के दादा से महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. बीती रात गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में तीनों मामाओं के होने की सूचना पुलिस बल ने दबिश दी थी. सूचना स्थल पर एक भी संदिग्ध नहीं मिला. शहर में चर्चा है कि मामा, दादा की गिरफ़्त में आने के बाद ही ऑनर किलिंग मामले की कड़ी से कड़ी जुड़ सकती है. हालांकि, युवती के जीवित होने की भी 50 प्रतिशत आशंका व्यक्त की जा रही है.