ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि आजादी की खुशी अलग ही होती है, और इससे बडी कोई खुशी नहीं । पवैया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह के उपरांत बच्चों के साथ सहभोज करके मुझे बेहद खुशी हुई है।
पवैया ने आज बीटीआई स्कूल में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा कि आज खुशी का दिन है, और सब मिलकर इस खुशी के सहभागी बनें। पवैया ने कहा कि वह इस स्कूल में किसी भी कार्य के लिए तैयार हैं।