इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को अलग अंदाज में नजर आए। वर्ल्ड म्यूजिक डे पर कृष्णपुरा छत्री पर 24 घंटे चलने संगीत के कार्यक्रम में वे बतौर कलाकार पहुंचे और रोमेेंटिक गाने सुनाए। विजयर्गीय ने यह भी कहा कि जो संगीत से जुड़ा है वह कभी बूढ़ा नहीं होता।

विजयवर्गीय कुशल राजनीतिज्ञ के साथ एक अच्छे गायक भी है। आमतौर पर वे सार्वजनिक आयोजनों में भजन या देशभकि्त के गीत सुनाते हैै, लेकिन बुधवार को वेे अलग मुड़ में थे। उन्होंने माइक संभाला और तुझको पुकारे मेरा प्यार…गीत सुना दिया। इसके बाद उन्होंने एक सेंड सांग आपके पहलू में आकर रो दिए.. गाया। इशारों-इशारों में दिल देने वाली..डूएट गीत गाकर उन्होंने अलग ही समां बांध दिया। चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो..गीत गाकर उन्होंने अपनी गायकी को विराम दिया।

विजयवर्गीय ने कहा कि न उन्होंने संगीत सीखा, न कभी संगीत महाविद्यालय के सामने से गुजरे है, लेकिन वे सच्चे म्यूजिक लवर है। विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे किसी ने पूछा था कि आप इस उम्र में भी रोमेटिंक गाने गा लेते है तो मैैने उन्होंने कहा कि गानों का उम्र से कोई मतलब नहीं होता। जो संगीत से जुड़ा रहता है वो कभी बूढ़ा नहीं होता। विजयवर्गीय कार्यक्रम में करीब आधे घंटे रहे। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उन्होंने मुबंई में भाजपा संगठन के आयोजन में शमिल होना था। विजयवर्गीय का समारोह मेें चंदू शिंदे, अभिषेक गावड़े, गुड्डू मिश्रा ने स्वागत किया।

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा उन्हें बेचारा बताए जाने पर विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जयवर्धन राजनीति में नए है। वे अभी बच्चे है। उन्हें कई बातों की जानकारी नहीं है। बजरंग दल पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज केे बारे में कहा कि जो अफसर इसमें दोषी है। उनके खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया है।