भोपाल। मप्र कैडर के आईपीएस अफसर व एडीजी साइबर क्राइम योगेश देशमुख आगामी विधानसभा चुनाव के लिये नोडल अफसर बनाये गये है। उन्हें निर्वाचन व्यय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव में व्यय से संबंधित होने वाली किसी भी गतिविधि की रिपोर्ट वह चुनाव आयोग को देंगे। 
मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के साथ उनका काम शुरू हो जायेगा। देशमुख को नई जिम्मेदारी दिये जाने के संबंध में आदेश कर दिया गया है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों की ओर से किये जाने वाले अवैधानिक खर्च से संबंधित पूरी जिम्मेदारी देशमुख के पास होगी। चुनाव से पहले प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों द्वारा बांटी जाने वाली राशि, शराब और अन्य अवैधानिक गतिविधि की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इसके लिये जिलों से लेकर राज्य स्तर तक की पूरी नाकेबंदी, चेकिंग और तमाम अवैधानिक गतिविधियों का काम देशमुख देखेंगे।