उज्जैन। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच अभी से निपटने और निपटाने का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उज्जैन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का एक ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में कांग्रेस अध्यक्ष कहते सुनाई दे रहे हैं कि कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी के अंदर टिकट नहीं ला पाएगा। ऑडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बटुक शंकर जोशी को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गई है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हालांकि, भदौरिया का दावा है कि वायरल ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। यह किसी की शरारत है। देर शाम को पार्टी ने तत्काल प्रभाव से रवि भदौरिया को पद से हटा दिया।
वायरल ऑडियो में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने नूरी खान और बटुकशंकर जोशी को अपशब्द कहे हैं। यह बातचीत कथित तौर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और नूरी खान के समर्थक से फोन पर हुई है। कुछ दिन पहले मुस्लिम और हिंदू धर्मगुरुओं के साथ नूरी खान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ से मुलाकात की थी। उज्जैन में अल्पसंख्यक सम्मेलन बुलाकर नूरी खान ने खुद को उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस का दावेदार बताया था। यह ऑडियो सामने आने पर नूरी खान ने कहा कि मैं अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहना चाहती। यह मुद्दा मैं पार्टी के फोरम पर उठाऊंगी। इस वजह से इस मामले में मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना है। रविवार शाम को ही मुस्लिम समाज ने भदौरिया के बयान के खिलाफ पत्रकार वार्ता लेकर विरोध जताया। इसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने के लिए यह भाजपा की चाल है। ऑडियो में जो आवाज है, वह मेरी नहीं है। इस ऑडियो को भाजपा के लोगों ने फर्जी तरीके से तैयार करवाया है। छह महीने बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इसकी बौखलाहट के कारण भाजपा इस तरीके के फर्जी ऑडियो जारी कर रही है। कांग्रेस सब कुछ समझती है। हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रवि भदौरिया को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री राजीव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त ऑडियो में जो बातें कही गई हैं, वह घोर आपत्तिजनक हैं। अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है। जो ऑडियों प्रसारित हो रहा है, उसके संबंध में बताया जा रहा है कि वह आपका है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के कुछ ही देर बाद एक और पत्र जारी किया गया। इसमें साफ-साफ लिखा है कि जवाब मिलने के बाद उस पर विचार किया जाएगा। तब तक के लिए तत्काल प्रभाव से भदौरिया को पद से हटाया जाता है।