केनबंकपोर्टः अमरीका का के पूर्व राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश आज अपना 94 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसके साथ ही वह इस उम्र तक पहुंचने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। जार्ज डब्ल्यू बुश ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने कहा कि बुश कई महीनों पहले ही सबसे उम्रदराज पूर्व राष्ट्रपति बने थे और ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो अपना 94वां जन्मदिन बना रहे हैं।
चीफ ऑफ स्टॉफ जीन बेकर ने बताया कि देश के 41 वें राष्ट्रपति को जन्मदिन पर शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। बल्ड प्रैशर कम होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती थे। वहां से छुट्टी मिलने के बाद आठ दिन से वह समुद्र के किनारे स्थित अपने घर में आराम कर रहे हैं।
बुश के कार्यालय ने एक पत्र जारी किया है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ने अपने जीवन के 95 वें साल के पहले दिन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि जैसा कि आप जानते हैं कई वर्षों से मैं यह कहता आ रहा हूं कि मेरे जीवन में तीन महत्वपूर्ण चीजें विश्वास , परिवार और मित्र हैं।