भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही ज्यादा हो परंतु इसका दायरा लिमिटेड था। शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 7 अप्रैल 2020 यानी मात्र 9 दिन पहले जन्म लेने वाली एक नवजात बच्ची की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बच्ची का जन्म 7 अप्रैल को सुल्तानिया अस्पताल में हुआ था और इसी अस्पताल में 2 अप्रैल को 2 महिला DOCTOR भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। फिलहाल बच्ची के माता-पिता के टेस्ट करवाए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया गया कि अगर दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो पूरे सुल्तानिया अस्पताल के लोगों की भी जांच की जा सकती है।
परिजनों का कहना है कि बच्ची के माता-पिता को यह बीमारी नहीं है, ऐसे में 9 दिन की नवजात कैसे इस महामारी की चपेट में आ गई, इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया गया कि बच्ची को अभी तक अस्पताल में भी भर्ती नहीं किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी भी उसकी जांच के लिए नहीं पहुंचा है। बड़ी समस्या यह भी है कि मात्र 9 दिन की बच्ची को आगामी 15 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में कैसे रखा जाएगा।